राउत नाचा के दौरान जमकर चली लाठियां, एक दूसरे पे डंडे बरसाते रहे लोग, बीच बाजार में पुलिस रही नदारद, देखें वीडियो,

बिलासपुर: राउत नाचा को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। लेकिन इसी कार्यक्रम के दौरान लोग नशे में हुड़दंग करते भी नजर आते हैं। बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान पर राउत नाचा का कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस दौरान शनिचरी बाजार के वाल्मीकि चौक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नशे में कुछ लोग एक दूसरे पर दे दनादन लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं।
https://youtube.com/shorts/TqLr-gNyaeI?feature=share
बताया जा रहा है। कि दो गुटों में राउत नाचा के दौरान आपसे विवाद हो गया था। और दोनों गुट के कुछ लोग नशे में चूर थे। और इस दौरान आगे पीछे चलने को लेकर दोनों गुटों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई थी फिर क्या था नशे में चूर लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दी फिर लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए लेकिन दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए विवाद की तरह इस बार भी पुलिसिया इंतजाम फुस्स साबित हुई। विवाद के दौरान कहीं भी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस के जवान नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना हो जाती तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेता यह बड़ा सवाल है।