कोरबा में खेले जा रहे के.पी.एल. मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच जमकर हुई हाथापाई, गोल्डन ईगल के कप्तान मुकुल राघव और रणजी प्लेयर अभ्युदय कांत सिंह मैच के दौरान आपस में भिड़े,

कोरबा: कोरबा में खेले जा रहे के पी एल मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच जमकर हाथापाई हुई जिससे क्रिकेट को जेंटलमेन खेल कहे जाने वाले को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा । कोरबा में क्रिकेट का मैदान अचानक युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया। दरअसल कोरबा पश्चिम क्षेत्र दर्री के लाल मैदान में आयोजित कोरबा प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के बीच दो टीमों के बीच जमकर मारपीट हुई।
किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस टीम के खिलाड़ियों के बीच उपजा विवाद इतना बढ़ा कि, वह मारपीट में तब्दील हो गया और खेल का मैदान अखाड़े में तब्दील हो गया। बता दे कि कोरबा में केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पश्चिम इलाके में सीएसईबी वेस्ट के लाल मैदान में हो रहा है। जहां विभिन्न टीमों के मध्य मैच खेला जा रहा है। खेल मैदान उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया जब गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस के मध्य मैच खेला जा रहा था।
इसी दौरान गोल्डन ईगल के कप्तान मुकुल राघव जो कि छत्तीसगढ़ के बाहर से केपीएल खेलने आते हैं। उन्होंने सर्वमंगला लायंस के खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह को आउट कर दिया और कुछ कमेंट भी किया। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई, बात इतनी बढ़ी कि मुकुल और रणजी प्लेयर अभ्युदय के बीच हाथापाई हो गई। रणजी प्लेयर अभ्युदय के सर और नाक से चोट के कारण खून निकलने लगा। देखते ही देखते दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और क्रिकेट का मैदान कुश्ती के अखाड़े में तब्दील हो गया।