बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले प्राइम क्रिकेट अकादमी के कोच सन्नी दुआ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, मलेशिया टी10 वर्ल्ड क्रिकेट में सलेक्शन के नाम पर अभिभावकों से 61 लाख 50 हज़ार का किया था धोखाधड़ी,

बिलासपुर: प्राइम क्रिकेट अकादमी के कोच के खिलाफ तोरवा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत करने वालों ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चों को फॉरेन गोवा और मलेशिया में क्रिकेट टूर्नामेंट में सेलेक्ट कराने के नाम से लाखों रुपए लिए गए हैं। वेयरहाउस रोड महामाया विहार में रहने वाली राखी खन्ना ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि उनके बेटे आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में प्राइम क्रिकेट अकादमी बंगाली स्कूल काली मंदिर के पास तोरवा में एडमिशन लिया था। डायरेक्टर अंजुल दुआ और कोच सन्नी दुआ के द्वारा मेरे बेटे को सुनहरे सपने दिखाकर दिसम्बर 2021 में बच्चों को और कुछ अभिभावकों को आल इंडिया गोवा कप के नाम से सूचना दिए, की नेशनल लेवल का टूर्नामेंट है। और इसका सर्टिफिकेट बहुत मायने रहेगा, बोलकर सभी बच्चों एवं अभिभावकों से नगदी रकम एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से धोखाधड़ी कर पैसा लिया गया है।

जिसमे मुझसे 14 लाख, संग्राम सिंह से 4 लाख 10 हज़ार, मंजुसा लाल से 12 लाख 70 हज़ार, आर्यन चावड़ा से 2 लाख 50 हज़ार, शीलू परीछा से 7 लाख, अजय कुमार से 7 लाख, अनिल परोहा से 5 लाख, सुबोध दुबे से 6 लाख 60 हज़ार, जय प्रकाश प्रसाद से 15800, मुकेश पांडेय से 2 लाख 43600, कुल 6149400 रुपये को क्रिकेट किट स्कॉरशिप देने का झांसा देकर एवं विभिन्न जगहों में क्रिकेट टूर्नामेंट में बाहर ले जाने के नाम से फॉरेन ट्रिप अंडर 14 टीम एवं अंडर 16 टीम अंडर 23 टीम में सिलेक्शन कराने के नाम पर अलग-अलग अकाउंट एवं यूपीआई आईडी ट्रांजेक्शन करवाया गया है। उपरोक्त रकम हम सभी अभिभावकों से धोखाधड़ी कर नगदी एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पैसा लिया है।

मेरे बेटे आकाश खन्ना को छत्तीसगढ़ के स्टेट टीम में सिलेक्शन होने का सेक्रेटरी बलदेव सिंह का हस्ताक्षर किया हुआ फर्जी लेटर भी दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ स्पोर्ट्स छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जी.डी. गुप्ता का हस्ताक्षरशुदा फर्जी लेटर भी दिया है। एवं मलेशिया में टी 10 वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन मलेशिया में होने वाले प्रतियोगिता में सिलेक्शन एवं कैंप लगाने के नाम पर फर्जी लेटर दिया है। यह लेटर सभी अभिभावकों को दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तोरवा थाने में आरोपी सन्नी दुआ के ख़िलाफ़ 420, 467, 468, धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

और कई ऐसे और अकादमी भी है। जिनके डायरेक्टर सरकारी जॉब में है यह तो फिर रेलवे में है। जोकि नियम के ख़िलाफ़ है। सरकारी नौकरी वाला कोई भी इस तरह की संस्था नही चला सकता। जिनकी जांच पुलिस को करनी चाहिए जिसके कारण बच्चों का भविष्य खराब हो पाए।

About Author

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *